Friday, November 22, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

अब नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में गैस पाइप लाइन से होगी सप्लाई, अजय भट्ट ने दिए अधिकारियों को यह निर्देश

हल्द्वानी: नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 विधानसभाओं में गैस पाइपलाइन बिछाए जाने को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने गेल कंपनी को निर्देशित किया है. इसके अलावा अजय भट्ट ने सचिव, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को अवगत कराया कि उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में सभी जिलों का सर्वे कराकर गैस पाइपलाइन बिछाने की शीघ्र कार्रवाई की जाए.केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने गेल के चेयरमैन मनोज जैन से कहा कि गैस पाइपलाइन का अब विधानसभा वार विस्तार किया जाना आवश्यक है. लिहाजा उनके लोकसभा क्षेत्र नैनीताल और उधम सिंह नगर के अंतर्गत 15 विधानसभाओं में गैस पाइपलाइन का सर्वे का कार्य किया जाए. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि वर्तमान में नैनीताल और भीमताल विधानसभा में सर्वे किया जा रहा है, जबकि हल्द्वानी में शहरी क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाई जाने का कार्य गतिमान है.

 

इसी तरह अन्य विधानसभाओं में भी जल्द सर्वे कराकर गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी.उन्होंने कहा कि गैस पाइपलाइन बिछने से जहां लोगों की ईंधन बचत होगी वहीं जंगलों की अंधाधुंध कटान व वनाग्नि से जंगलों को हो रहे नुकसान से भी बचाया जा सकेगा. इसके अलावा केंद्र सरकार की नीति के अनुसार पर्यावरण बचाने के लिए गैस पाइपलाइन बिछाना आवश्यक भी है.l