Wednesday, April 23, 2025

क्राइमराज्य

पिता ने नहीं कराया मोबाइल रिचार्ज, 14 वर्षीय बेटे ने की खुदकुशी

Father did not do mobile recharge, 14 year old son committed suicide

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के गोरखपुर इलाके में आर्थिक तंगी के कारण पिता द्वारा मोबाइल फोन पर इंटरनेट डाटा पैक रिचार्ज करने में असमर्थ होने पर 14 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अशोक शर्मा ने बताया कि मरने वाले की पहचान निखिल तिवारी (14) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि उसका शव सोमवार को घर में पंखे पर लटकता मिला।
शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाबालिग ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसके पिता पिछले कुछ दिनों से उसके मोबाइल फोन पर इंटरनेट चलाने के लिए डेटा पैक को रिचार्ज नहीं करा पा रहे थे। उन्होंने कहा कि पिता मजदूरी का काम करते हैं और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे, इसलिए वह इंटरनेट चलाने के लिए डेटा पैक रिचार्ज करने में असमर्थ हो रहे थे। उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़का मोबाइल फोन पर गेम खेलने का आदी था।