दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में पानी के विवाद में महिला की गला रेतकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जैसे- जैसे ही गर्मी बढ़ रही है तो लोगों के सामने पेयजल की समस्या होने लगी है। पानी को लेकर दक्षिणी दिल्ली में मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, वसंत कुंज इलाके में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपितों ने पानी के विवाद में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, मंगलवार सुबह सात बजे श्यामकला उम्र 45 की हत्या कर शव फेंक दिया गया। फोन पर सूचना मिलने पर एसएचओ व एसीपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि महिला को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भेजा गया है।
वारदात में महिला का पति रमेश कुमार भी घायल हो गया है। मृतक का परिवार झुग्गी नंबर-166 दलित एकता कैंप में रहता है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले अर्जुन से विवाद हुआ है, जिसने महिला की धारधार हथियार से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। फिलहाल, दक्षिणी दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, एक अन्य मामले में बिंदापुर थाना क्षेत्र में पंकज उर्फ निखिल की चाकू से वार कर हत्या मामले में वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान विकास उर्फ अजय के रूप में हुई है। आरोपित के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है। छानबीन में पता चला कि आपसी रंजिश के चलते आरोपित ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 22 अप्रैल को जेजे कालोनी पंखा रोड बिंदापुर में निखिल को चाकू मारने की शिकायत पुलिस को मिली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल को माता चानन देवी अस्पताल भेज दिया गया था। पीड़ित के स्वजन की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विकास ने वारदात को अंजाम दिया है। टेक्निकल सर्विलांस व सूत्रों से पुलिस को पता चला कि आरोपित दिल्ली से बाहर जाने वाला है और वह पुरानी दिल्ली इलाके में है। साथ ही पैसे के इंतजाम के लिए वह शीला सिनेमा के पास आएगा।