कोविड 19राष्ट्रीय

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मामले, 18 हजार के करीब हुए एक्टिव केस

https://noidaviews.com/

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,377 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के मामले तीन हजार से ज्यादा आए हैं। इससे पहले कल यानी गुरुवार को कोरोना के 3,303 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है।
एक्टिव केस बढ़े
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,496 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर अब 17,801 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को मृतकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। कोरोना से बीते 24 घंटे में 60 लोगों की मौत हुई है जबकि कल यानी गुरुवार को 39 लोगों की मौत हुई थी।
कुल मामले- 4,30,72,176
सक्रिय मामले- 17,801
कुल रिकवरी- 4,25,30,622
कुल मौतें- 5,23,753
कुल वैक्सीनेशन- 1,88,65,46,894
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,73,635 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,69,45,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे केस
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 1070 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 2 की मृत्यु दर्ज गई है। सक्रिय मामले अब 5,250 हैं। इससे पहले दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1367 मरीज मिले थे। जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई थी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram