Sunday, November 24, 2024

राज्य

राज्य कर्मचारियों को आयुष्मान योजना के पैनल में शामिल अस्पतालों में मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

State employees will get health benefits in empaneled hospitals of Ayushman Yojana

नोएडा। आयुष्मान भारत योजना की तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी नकदी रहित चिकित्सा योजना के तहत जिले के 24 हजार राज्य कर्मचारियों व 21 हजार पेंशनर्स को हर साल पांच लाख रुपये तक नकदी रहित इलाज की मुफ्त सुविधा मुहैया होगी। इसके लिए लाभार्थियों की सूची तैयार करने के साथ ही मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण की तैयारी भी शुरू हो गई है।
जिले के राज्य कर्मचारी आयुष्मान योजना से संबंधित निजी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएमजेएवाइ) की तर्ज पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी नकदी रहित चिकित्सा कार्ड (स्टेट हेल्थ कार्ड) बनेगा। सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार का कहना है कि पांच लाख रुपये तक का नकदी रहित उपचार पाने के लिए राज्य कर्मचारियों को प्रतिवर्ष 1,102 रुपये देने होंगे। यह राशि स्टेट एजेंसी फार हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साजीच) को दी जाएगी। 1,574 बीमारियों के लिए यह तय किया गया है।