NEWSBig breaking :-सीएम को खटीमा से हरवाकर अब पछता रहें, सांकेतिक जल समाधि लेकर किया पश्चाताप
जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा के सीमांत गांव मेलाघाट, सिसैया, बंधा, बलुआ, खैरानी, बगुलिया खिलड़िया आदि गांव के ग्रामीणों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 7 मई को 22 पुल खिलड़िया की शारदा नहर में सामूहिक रुप से सांकेतिक जल समाधि ले कर सीएम पुष्कर धामी की हार पर प्रायश्चित किया।इस अवसर पर सांकेतिक जल समाधि लेने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट प्रशासनिक अमले, जल पुलिस व पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।प्रशासनिक देखरेख में खटीमा विधानसभा मेलाघाट क्षेत्र के सीमांत गांवो के दर्जनों ग्रामीणों ने 22पुल शारदा नहर में सांकेतिक जल समाधि ले कर प्रायश्चित कार्यक्रम को संपन्न किया।वही कार्यक्रम के दौरान सांकेतिक जल समाधि लेने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर मौजूद एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने जल पुलिस की निगरानी में सांकेतिक जल समाधि कार्यक्रम को सम्पन्न कराए जाने की बात कही है।साथ ही सीएम की हार से आहत होकर सीमांत मेलाघाट क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा सांकेतिक जल समाधि लिए जाने की भी जानकारी दी।
वही कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नेता राम पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सांकेतिक जल समाधि लेने वाले स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता करवाई फोन पर वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां उनकी हार पर सांकेतिक जल समाधि लेने वालों ग्रामीणों को ऐसा ना करने की बात कही वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है। उनका खटीमा से बचपन से लगाव है इसलिए खटीमा के विकास को लेकर उनके प्रयास अनवरत जारी रहेंगे।वो अपार स्नेह के लिए मेलाघाट, खिलड़िया,झाऊ परसा, सिसैया बंधा आदि क्षेत्र को लोगो धन्यवाद अदा करते है।साथ ही उनकी जल भराव आदि समस्याओ के निस्तारण के भी प्रयास करेंगे।