Monday, November 25, 2024

राज्य

दिक्कत हुई दूर, नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरे यूपी के लोग अब जमा कर सकेंगे बिजली बिल

Problem solved, people of entire UP including Noida-Ghaziabad will now be able to deposit electricity bill

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। नोएडा और गाजियाबाद समेत यूपी के सभी शहरों में लोग आसानी से अपने बिजली बिल मंगलवार से जमा करा सकेंगे। बिलिंग सिस्टम के तकनीकी परीक्षण का काम सोमवार रात 10 बजे से पहले ही पूरा कर लिया गया था, जिसके बाद यह सेवा मंगलवार सुबह से बहाल है।
दरअसल, दिल्ली से नोएडा स्थित यूपीपीसीएल के डीआर सेंटर से निगम के सिस्टम को वापस शक्ति भवन स्थित डाटा सेंटर पर ट्रांसफर किया जाना था। इसके चलते प्रदेश के सभी बिल जमा करने के केंद्र बंद रहे। आनलाइन सुविधाएं 27 घंटे ठप रही। आनलाइन भुगतान की कुछ ही सेवाएं उपलब्ध रहीं।
विद्युत निगम का बिलिंग सिस्टम लखनऊ स्थित डाटा सेंटर से चलता है। उसके बैकअप के लिए नोएडा में डीआर सेंटर है। पूर्व में बिलिंग सिस्टम के तकनीकी परीक्षण के चलते बीते 16 अप्रैल को लखनऊ से सिस्टम को नोएडा ट्रांसफर किया गया था, लेकिन किन्हीं वजहों से टल गया, जिसके बाद यह परीक्षण सोमवार को किया गया।
इसके तहत बिजली उपभोक्ता सोमवार को बिजली बिल जमा नहीं कर सके। तकनीकी परीक्षण का काम रविवार शाम साढ़े छह बजे से सोमवार रात साढ़े नौ बजे तक चला, जिससे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की सभी बिलिंग सेवाएं बंद रहीं। इसके साथ ही 1912 शिकायत नंबर से साथ दूसरी आनलाइन सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।
यूपीपीसीएल नोएडा के अधिशासी अभियंता आइटी शिवम शर्मा ने बताया कि बिलिंग सेवाएं बहाल हो गई हैं। समूचे उत्तर प्रदेश में लोग अब आसानी से अपना बिजली बिल जमा करा सकेंगे।
बिजली से कटौती से नोएडा के लोग परेशान
वहीं, नोए़डा शहर में भीषण गर्मी के बीच लगातार ट्रिपिंग और कटौती की समस्या जारी है। गर्मी में एसी-कूलर नहीं चलने से लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। सेक्टर-12, 22, 23, 66, 71, 70, 73, 49, 51, 108, 126 समेत विभिन्न सेक्टर और गांवों में रोजाना 10 से 15 बार पांच से 10 मिनट के लिए बिजली टिप हो रही है।