Monday, November 25, 2024

अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में ‘चीनी हमले’ का केस वापिस लेने को लेकर सड़कों पर आए लोग, मानव श्रृंखला बनाकर चीन का किया गया विरोध

People came on the streets to withdraw the case of 'Chinese attack' in Bangladesh

मथबरिया, (बांग्लादेश) । बांग्लादेश में एक झूठे केस को हटाने के लिए लोग सड़कों पर आ गए हैं। पड़ोसी देश के पिरोजपुर जिले के मथबरिया में एक बांध के निर्माण में बाधा डालने के लिए कुछ स्थानीय लोगों पर हुए हिंसक हमले के बाद उनपर ही झूठे आरोप लगाने का आरोप है। जिसके बाद उसे वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को एक मानव श्रृंखला भी बनाई गई। लोगों का आरोप है कि उनपर कुछ चीनी लोगों ने हमला किया था, जिसका वह विरोध कर रहे हैं।
सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया
बता दें कि इस प्रदर्शन में शांतिपूर्ण रैली के तहत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों ने हमलावरों को ‘आक्रामक चीनी व्यापार दिमाग वाले लोग’ करार दिया। मानव श्रृंखला में मौजूद लोगों ने बताया कि शेख हसीना के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। कुछ लोगों ने कहा कि चीनी लोग देश में काफी दिक्कतें पैदा कर रहे हैं। उन्होंने इसके पीछे चीनी लोगों का हाथ बताया है।
झूठे मामले दर्ज करने का आरोप
लोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों पर हमले के बाद उनके खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए हैं। इस मामले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। रैली कर रहे लोगों ने कहा कि अगर इस समय मामला वापस नहीं लिया गया तो भविष्य में विरोध को और तेज कर दिया जाएगा। उन्होंने मानव श्रृंखला कार्यक्रम में चीनी दूतावास को चेताते हुए कहा कि आपको अपने इंजीनियरों, नागरिकों और श्रमिकों को चेतावनी देनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
यह है पूरा मामला
बता दें कि एक मई को क्षेत्र में एक निर्माण परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर वहां के निवासी नाराज हो गए और कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। जिसके बाद कुछ चीनी कर्मियों की स्थानीय लोगों से झड़प हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसे वह फर्जी करार दे रहे हैं। इसके चलते कई लोग डर के मारे भाग रहे हैं।