Saturday, November 2, 2024

राज्य

बिजली बिल जमा करने के नाम पर डॉक्टर से 7.63 लाख की ठगी, जालसाजों ने अलग- अलग खाते में मंगाए रपये

Doctor cheated of 7.63 lakh in the name of depositing electricity bill

गोरखपुर। गोरखपुर में बिजली बिल जमा करने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने डाक्टर से अपने खाते में 7.63 लाख रुपये मंगा लिए। ठगी की जानकारी होने पर पुलिस कार्यालय पहुंचे डाक्टर ने एसएसपी को मामले की जानकारी दी। साइबर सेल की टीम छानबीन कर रही है।
ये है मामला: गीता वाटिका के पास के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग डाक्टर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी को उन्होंने बताया कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। बिजली बिल जमा करने के लिए दस दिन पहले उनके पास मैसेज आया जिसमें टोल फ्री नंबर दिया गया था। काल करने पर कहा गया कि जल्दी से आनलाइन बिल जमा करिए नहीं तो कनेक्शन कट जाएगा।
जालसाजों ने ऐसे मंगाए रुपये: जालसाजों ने 10 बार में अलग अलग खातों में उनसे कुल 7.63 लाख रुपये मंगा लिए। जब बिजली कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि बिल जमा नहीं है। बिजली जमा करने के नाम पर ठगी का जिले में यह पहला मामला है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
घर पर चढ़कर धमकी देने का आरोप: भूमि विवाद के एक मामले में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। गगहा के पाण्डेयपार निवासी रणविजय चौधरी ने एसएसपी को तहरीर देकर कहा कि गांव के कुछ लोगों ने भूमि विवाद के एक मामले में उसे धमकी दिया है। गुरुवार को उन्होंने उन्हें फोन किया। मोबाइल स्विच आफ कर लेने पर वह देवरिया के एक मनबढ़ के साथ उनके घर पर चढ़ गए और जमकर गालियां दी। साथ ही जाल-माल की धमकी भी दी।
ट्रेलर से टकराई मैजिक, चालक की मौत: ट्रेलर से एक मैजिक टकरा गई। इससे मैजिक चालक की मौके पर हो गई। घटना सहजनवां थाने के सरैया दुर्गा मंदिर के पास की है। मैजिक चालक संतोष गौड़ हरपुर बुदहट थाने के कटाईटिकर का निवासी था। उसकी उम्र 40 वर्ष के करीब थी। रात साढ़े नौ बजे संतोष मैजिक से रूई लादकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था। सरैया दुर्गा मंदिर के पास उसके आगे जा रही ट्रेलर ने अचानक ब्रेक मार दिया। इससे मैजिक ट्रेलर से भिड़ गई और संतोष की मौके पर मौत हो गई।