इतने कम समय मे मिशन वन्देमातरम ने रक्तदान के क्षेत्र इतनी बड़ी लकीर खीच दी: विकास बिंदल

इतने कम समय मे मिशन वन्देमातरम ने रक्तदान के क्षेत्र इतनी बड़ी लकीर खीच दी।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन में नाम दर्ज कर दिया कि रक्तदान को समर्पित बहुत सी संस्थाओ को इस लकीर के बराबर लकीर खीचने में समय लगेगा। समाजसेवा के नज़रिए से मिशन वन्देमातरम का हर सदस्य चाहेगा कि हर संस्था निस्वार्थ समाज सेवा से इस मुकाम पर पहुँचे।
मिशन वन्देमातरम दा ट्रस्ट का सदस्य होने पर मुझे गर्व है आज दीपक कुमार (पंगाल) औऱ रजत तोमर भाई जी *बिंदल्स पेपर्स मिल्स* मे मिलने आये औऱ *वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन* का मेडल औऱ सर्टिफेकेट मुझे *विकास बिंदल* औऱ भाई *मयंक बिंदल जी* को सम्मानित किया