Uncategorized

यहां परंपरा के चलते काट दी जाती हैं महीलाओं की उंगलियां


दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इसी नंबर पर मैसेज करें 94588 77990 दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर और कम कीमत में

किसानों को दोस्त बाबा बीज भंडार  एक बार दुकान पर आइए समस्या बताकर अपना निवारण कीजिए, घर को सजाने के लिए भी बहुत से आइटम का उपयोग किया जा सकता है यह नहीं कि घर बहुत ही आलीशान ही हो सामान्य घर को भी अपने मन से एक अच्छे चरित्र की तरह सजाया जा सकता है तो बाबा बीज भंडार के पास आइए और अपने घर को अपनी मर्जी से हैंगिंग गार्डन बकेट और बहुत से उपकरणों का उपयोग करके अपने घर को सजाइए.                                                 
प्रोपराइटर  दीपक टंडन जी एक ही कॉल में किसान भाई घर बैठे समाधान पाएं ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क करें बाबा बीज भंडार वाले कार्ड में

यह बात हम सभी जानते है कि दुनिया में हर जगह अलग- अलग परंपराएं है। कई जगह आज भी परंपराएं निभाई जाती है। आज भी आदिवासी जनजाति के लोग परम्पराओ को निभाते है तो आइये जानते है इस कबीले के रीती रिवाजो के बारे में। इंडोनेशिया में एक ऐसा कबीला है जहां किसी कि मौत हो जाने पर कबीले कि महिलाओं की उंगली काट दी जाती है। कबीले कि ये परंपरा है कि किसी शख्स की मौत होने पर उस घर की ही किसी एक औरत की एक उंगली काट दी जाती है।

‘दानी’ कबीला पापुआ गिनी के तहत आता है और यहां करीब ढाई लाख आदिवासी रहते हैं। इस परंपरा के पीछे का तर्क है कि औरत के द्वारा उंगली का दान देने पर मरने वाला शख्स भूत बनकर परिवार को नहीं सताएगा।

इस कष्टकारी प्रक्रिया के तहत औरत की उंगली को कुछ घंटो के लिए कसकर बांध दिया जाता है ताकि वहां खून का प्रवाह रुक जाए। इसके बाद तेज धारदार हथियार से उस उंगली को नाखून तक काट दिया जाता है। इस कबीले में ऐसी कई औरतें हैं जिनकी एक दो नहीं बल्कि कई उंगलियां काट दी गई हैं। कई बुजुर्ग औरतें तो अपने हाथों की सारी उंगलियां गंवा चुकी हैं।