मनोरंजन

करण जौहर पर भड़के पाकिस्तानी सिंगर ने लगाया गाना चुराने का आरोप, टी-सीरीज ने दिया ये जवाब

Pakistani singer accuses Karan Johar of stealing the song

नई दिल्ली। करण जौहर की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का धमाकेदार ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ। फिल्म की स्टारकास्ट और स्टोरी लाइन की हर कोई तारीफ कर रहा है, इसका एक गाना ‘नाच पंजाबन’ काफी पॉपुलर हो रहा है। ये पार्टी सॉन्ग अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। अब इसी गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने आरोप लगाया है कि ये उनका गाया हुआ गीत है जिसे करण जौहर ने अपनी फिल्म में चुराया।
पाकिस्तानी सिंगर ने लगाया करण पर आरोप
पाकिस्तानी सिंगर के दावों पर गौर करे तो साफ होता है कि ‘जुग जुग जियो’ का गाना ‘नाच पंजाबन’ उनके गाने का कॉपी वर्जन है। सिंगर ने करण जौहर की इस हरकत पर सख्त ऐतराज जताया है। पड़ोसी देश के पॉपुलर सिंगर अबरार ने सोशल मीडिया पर करण जौहर और धर्मा मूवीज पर बिना मंजूरी लिए उनका गाना चुराने पर लताड़ लगाई है। अबरार ने ट्वीट में लिखा- मैंने अपना गाना नाच पंजाबन किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है। मैंने राइट्स रिजर्व रखे हैं ताकि हर्जाने के लिए कोर्ट जा सकूं करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर को गाने कॉपी नहीं करने चाहिए। ये मेरा छठा गाना है जिसे कॉपी किया जा रहा है, जिसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी।
अबरार ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘ गाना नाच पंजाबन का किसी को भी लाइसेंस नहीं दिया गया है। अगर कोई दावा कर रहा है तो एग्रीमेंट दिखाएं, मैं लीगल एक्शन लूंगा। बता दें कि अबरार का गाना नाच पंजाबन साल 2000 में रिलीज हुआ था। ये गाना काफी बड़ा हिट हुआ था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram