राज्य

आटोमैटिक सेंसर युक्त स्ट्रीट लाइट वाला पहला शहर बनेगा नोएडा

Noida to become the first city to have street lights with automatic sensors

नोएडा : स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही नोएडा ने स्मार्ट सिटी की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। आने वाले दिनों में नोएडा प्रदेश का ही नहीं, बल्कि देश का पहला ऐसा शहर बन जाएगा, जिसकी सभी स्ट्रीट लाइट आटोमैटिक सेंसर सिस्टम से जुड़ी होंगी। इससे दृश्यता कम होने पर लाइट खुद जल उठेंगी। जिस समय पर्याप्त दृश्यता होगी, उस समय स्ट्रीट लाइट स्वत: बंद हो जाएंगी। अभी शहर में लगी करीब 70 हजार स्ट्रीट लाइट इस सिस्टम से जुड़ी हैं, बाकी 37 हजार स्ट्रीट लाइट भी इस सिस्टम से जुड़ जाएंगी। नोएडा प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ने शहर की सभी स्ट्रीट लाइट को आटोमैटिक सेंसर सिस्टम से जोड़ने के आदेश भी जारी किए हैं।
नोएडा के शहरी क्षेत्र में 318 सेक्टर व मुख्य मार्गों पर करीब 87 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट लगी हैं। इनमें से करीब 65 हजार स्ट्रीट लाइट को आटोमैटिक सेंसर सिस्टम से जोड़ा जा चुका है। वहीं 61 गांवों में लगी 19 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट में से करीब 11 हजार आटोमैटिक सेंसर सिस्टम से जुड़ी हैं। अभी शहरी क्षेत्र में करीब 22 हजार 500 स्ट्रीट लाइट और ग्रामीण क्षेत्र की करीब आठ हजार स्ट्रीट लाइट को आटोमैटिक सेंसर सिस्टम से जोड़ा जाना बाकी है। जिसके लिए प्राधिकरण की तरफ से अब कार्य शुरू कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि तीन माह में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि इस कार्य के पूरा होने पर नोएडा पूरे देश का पहला शहर होगा, जहां स्ट्रीट लाइट के जलने और बंद करने का कार्य कर्मचारियों के बजाय आटोमैटिक सिस्टम से होगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram