क्राइमराष्ट्रीय

कर्नाटक में मुस्लिम युवती से प्रेम प्रसंग पर हिंदू युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

Hindu youth murdered over love affair with Muslim girl in Karnataka
कलबुर्गी (कर्नाटक)। मुस्लिम युवती से प्रेम प्रसंग पर यहां एक 25 वर्षीय दलित युवक विजय कुमार कांबले की हत्या कर दी गई। आशंका है कि यह आनर किलिंग का मामला है। पुलिस ने इस सिलसिले में युवती के बड़े भाई मोहम्मद शाहबुद्दीन और उसके दोस्त नवाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि विजय की बुधवार रात यहां वाडी में राड से हमलाकर हत्या कर दी गई। विजय और उक्त युवती शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती का परिवार इसका विरोध कर रहा था। इस विरोध के बावजूद वह युवती के संपर्क में बना रहा। शाहबुद्दीन ने विजय पर पहले भी हमला किया था और उसकी बहन से दूर रहने की चेतावनी दी थी। विजय की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से गायब था आरोपी बता दें दलित युवक की हत्या करने के बाद से आरोपी शहाबुद्दीन गायब हो गया था। इस बीच, श्री राम सेना के सिद्धलिंग स्वामीजी मृतक के परिवार से मिलने जाएंगे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे। गौरतलब है कि हत्या के बाद से जिले में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस के मुताबिक, विजया कांबले नाम का यह युवक दूसरे धर्म की लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। लड़की के परिवार वाले उनके रिश्ते का विरोध कर रहे थे जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। मुस्लिम युवक से प्रेम संबंध पर की बेटी की हत्या वहीं तेलंगाना में आदिलाबाद जिले के गांव में एक व्यक्ति ने मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग पर अपनी बेटी की गुरुवार रात हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, दो महीने पहले लड़की युवक के साथ भाग गई थी और दो दिन बाद लौट आई थी। तब से वह अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थी, लेकिन बदनामी से उसका पिता काफी नाराज था।