Sunday, November 24, 2024

Uncategorized

जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच यूपी की ओर से योगशाला का शुभारंभ

 मॉर्डन स्कूल बहराइच के प्रांगण में 28/05/2022 से 21/06/2022 तक पच्चीस दिवसीय सायंकालीन (समय = सांयकाल 5=30 से 7=00 बजे तक ) योग कार्यशाला का शुभारंभ किया गया,, इस योग कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में वामा सारथी परिवार बहराइच की अध्यक्षा श्रीमति प्राची चौधरी जी रहीं,, मुख्य अतिथि ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं के जीवन को स्वस्थ,सुडौल,,निरोगी, दीर्घायु अनुशासित और संतुलित बनाने में योग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसलिए हम सभी को योग का अभ्यास नियमित रूप से करना चाहिए,, तभी हमारे समाज को प्रत्येक क्षेत्र में सर्वोत्तम स्तर की सफलता प्राप्त होगी,, उन्होंने सभी महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस योग प्रशिक्षण कार्य शाला में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपना जीवन योगमय बनाएं और वामा सारथी परिवार बहराइच के लिए ऐसे सुन्दर कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए संस्थान के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया,, इस आयोजन में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बहराइच विनोद कुमार दुबे जी की पत्नी श्रीमति उषा दुबे जी,, उप निरीक्षक राम जी यादव,प्रभारी वामा सारथी परिवार बहराइच, व पुलिस मॉर्डन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति निशा सिंह ने भी अपना विशेष सहयोग प्रदान किया,, नगर महिला थाना की थानाध्यक्ष श्रीमति शीला यादव ,, महिला उप निरीक्षक संजू यादव,, अन्य महिला पुलिस कर्मी तथा पुलिस लाइन क्षेत्र की बहुत सी महिलाएं भी योगा अभ्यास के लिए कार्यशाला में शामिल हुई,, संस्थान की ओर से अध्यक्ष जसवीर सिंह,उपाध्यक्ष द्वय श्रीमति श्रद्धा पांडेय, श्री मति ऋचा श्रीवास्तव,,प्रबंधक एवम् कार्यक्रम संचालक जगदीश केशरी,, कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र पांडेय, सचिव गौरव शर्मा,,संरक्षक डॉ गर्वित मल्होत्रा,, सदस्यों में शिवम् कुमार, शिवांगी गुप्ता,, शुभांजली अग्रवाल,, स्वैक्षा जैन समीक्षा जैन,, अंकित वाल्मीकि,, लकी त्रिपाठी,, दृष्टि पांडेय,, ने मिलकर उपरोक्त कार्यशाला को आयोजित किया,, योग विशेषज्ञ सत्यम सिंह के निर्देशन में योग प्रशिक्षिका श्रीमति अनुराधा वर्मा के द्वारा उपरोक्त कार्यशाला में योग का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ,,