क्राइमराज्यवायरल न्यूज़

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने की अमित शाह से मुलाकात, सीबीआइ जांच की मांग, चुनावी चर्चाओं को भी दिया विराम, पढ़ें क्या कहा

प्रशांत बख्शी

Sidhu Moose Wala Murder Case पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला की हाल ही में हत्या कर दी गई। मूसेवाला का परिवार आज चंडीगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह से मिला और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की । राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाबी रैप स्टार सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता आज अपने बेटे की हत्या का इंसाफ लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। लगभग 12 मिनट यह मुलाकात हुई, जिसमें मूसेवाला के अभिभावकों ने अपने इकलौते बेटे की हत्या का इंसाफ दिलाने की मांग की और इस हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने की मांग की।

https://twitter.com/i/status/1533029204878454784

 

इस दौरान पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद किरण खेर आदि भी मौजूद थे। काबिलेगौर है कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की मानसा के गांव जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला ने 2022 का मानसा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे।आज उनके पिता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने अपने बेटे के हत्यारों को सलाखों के पीछे देखने की इच्छा जताई। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे की सुरक्षा अगर वापस न ली जाती तो वह आज जीवित होता। केंद्रीय गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है। उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा।

 

दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने अपनी पार्टी के सीनियर नेताओं ने मूसा गांव में जाकर मूसेवाला के पिता के साथ शोक व्यक्त किया था। उसी समय उन्होंने शेखावत के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री को केंद्रीय जांच एजेंसी से इस हत्याकांड की जांच करवाने की मांग की थी।बताते हैं कि शेखावत ने उन्हें अमित शाह से मिलवाने का आश्वासन दिया और आज जब अमित शाह चंडीगढ़ में पार्टी के दफ्तर में कांग्रेसी नेताओं को शामिल करवाने के लिए आने वाले थे तो उन्होंने टेक्नीकल एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात करवाई।

 

मेरे बेटे की चिता भी ठंडी नहीं हुई, नहीं लड़ूंगा चुनाव

 

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद भावुक नजर आ रहे बलकौर सिंह ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही हैं जिनमें उनके संगरूर से संसदीय चुनाव लड़ने की बातें की जा रही हैं। इसे सुनकर दुख होता है।उन्होंने कहा कि अभी तो मेरे बेटे की चिता भी ठंडी नहीं हुई है। मेरा चुनाव लड़ने का कोई मन नहीं है। इंटरनेट मीडिया पर देखकर मेरा मन दुखी होता है। तरह तरह की बातें चल रही हैं। आपने मेरा दुख में साथ दिया है मैं उसके लिए आप सभी का हार्दिक आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे का भोग आठ जून को है। उसके बाद मैं सारी बातें साझा करूंगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram