राज्यवायरल न्यूज़

सीएम धामी के राज में कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

प्रशांत बख्शी/ देहरादून

देहरादूनः उपचुनाव में जीत के बाद सीएम धामी की कल पहली कैबिनेट बैठक (Dhami government cabinet meeting) होने वाली है। इस बैठक में कर्मचारियों के वेतन भत्तों सहित कई अहम मुद्दों पर मोहर लग सकती है। अगामी बजट सत्र के चलते भी इस बैठक को अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि बजट सत्र से पहले होने जा रही यह कैबिनेट बैठक कई मायनों में खास होने वाली है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार धामी सरकार की कैबिनेट बैठक 10 जून को शाम 5 बजे से सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में होगी। 14 जून से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र से पहले धामी सरकार की इस कैबिनेट बैठक में कई विधेयक और अध्यादेशों को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है। इस कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के वेतन भत्तों के अलावा लंबे समय से आंदोलन पर चल रहे कर्मचारियों की मांग पर भी विचार हो सकता है।वहीं, इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड और भूमि सुधार कानून को लेकर के भी धामी सरकार अपना मास्टर स्ट्रोक खेल सकती है। जिसे आने वाले विधानसभा सत्र में अमलीजामा पहनाने की कोशिश होगी। इसके अलावा विभागों के बजट संबंधी प्रस्ताव और अन्य कई विषयों पर इस कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है। चंपावत उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत के बाद होने जा रही यह कैबिनेट बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram