सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी कृषि अनुसंधान परिषद के 33 वें स्थापना दिवस पर कहा- अन्नदाता की आय बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक दें सुझाव
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के 33वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का वर्चुअली शुभारंभ किया। वर्चुअल संगोष्ठी में देशभर के वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली संबोधन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पास 12 फीसदी कृषि भूमि है पर उत्तर प्रदेश 20 फीसदी खाद्यान्न का उत्पादन करता है। ये दिखाता है कि उत्तर प्रदेश के पास कितना पोटेंशियल है। प्रदेश में 2017 में हमारी सरकार बनने के बाद हमने किसानों के लिए कर्ज माफ किया।
सीएम योगी ने कहा, हमारी सरकार ने कृषि तकनीकि के जरिए अन्न दाता किसान की आय बढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पूरे दिन चलने वाली इस संगोष्ठी के जरिए हमारे वैज्ञानिक वो तरीका निकालने में सक्षम होंंगे जिससे हम अन्न दाता किसान की आय को बढ़ा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश की 21 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की अतरिक्त सुविधा उपलब्ध करवाई है। हमने प्रदेश में लंबित पड़ी परियोजनाओं को पूरा कर अन्न दाता किसान की समस्याओं काे दूर करने का प्रयास किया है। पूर्व की सरकार में चीनी मिलें बंद करने की नौबत आ गई थी। हमारी सरकार में बंद होने वाली चीनी मिलों को दोबारा जीवन मिला।
मुख्यमंत्री बोले, हमारे किसानों की आय बढ़ाने के लिए मैं यहां मौजूद वैज्ञानिकों को आमंत्रित करता हूं। वे शोध करें और कृषि के ऐसे तरीके खोजें जिसमें कम लागत से अधिक उत्पादन किया जाए।जिससे हमारे अन्नदाता किसानों की आय को बढ़ाया जा सके। प्रदेश के जिलों में हम टेस्टिंग लैब भी स्थापित कर रहे हैं। जिससे किसान भाईयों को इसकी मदद मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब गो आधारित प्राकृतिक खेती करके यूपी को जैविक प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गंगा के दोनों किनारों पर पांच पांच किलोमीटर क्षेत्रफल में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देगी। वहीं राज्य सरकार बुंदेलखंड के सभी सात जिलों में गो आधारित प्राकृतिक खेती कराएगी। इसके लिए जिलों में टेस्टिंग लैब बनाए जा रहे हैं। विषमुक्त खेती करके किसानों की आमदनी बढ़ाने को सरकार प्रयासरत है।