Thursday, November 28, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

सीएम धामी का ऐलान रिटायर्ड जवानों को मिलेगा फिर से रोजगार, जरूर पढ़े यह खबर

प्रशांत बख्शी/देहरादून

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Recruitment Scheme) का एलान किया है। तो वहीं सीएम धामी ने इस योजना की सराहना करते हुए बड़ा बयान दिया है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने कहा है कि अग्निपथ सेवा के बाद रिटायर्ड हुए जवानों को उत्तराखंड पुलिस में प्राथमिकता दी जाएगी। चार साल सेना में सेवा देने के बाद जवान उत्तराखंड में पुलिस दे सकेंगे।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Recruitment Scheme) को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान सीएम धामी ने इस योजना के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद किया।प्रेस वार्ता के दौरान सीएम धामी ने ऐलान किया कि अग्निपथ स्कीम के तहत युवा 4 वर्ष तक सेना में अपनी सेवाएं दे पाएंगे। इसके साथ ही कुछ युवाओं का सेवा विस्तार किया जाएगा, लेकिन जो युवा चार वर्ष सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद रिटायर होंगे, उन्हें उत्तराखंड सरकार पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देगी। साथ ही उन्हें अन्य रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती की जाएगी। इसके तहत सिर्फ चार साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 17 साल से 21 साल के बीच होनी जरूरी होगी। युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 वर्षों के लिए आर्म्‍ड सर्विसेज़ में सेवा का मौका मिलेगा। जिसके बाद वह अन्य किसी भी क्षेत्र में जा सकते है।