Thursday, November 28, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाए पेट्रोल के दाम , इसलिए भर वाले पेट्रोल की टंकी

प्रशांत बख्शी

बढ़ने वाले हैं दाम’, ‘खत्म हो गया तेल’… कौन फैला रहा अफवाह? हरदोई से लेकर देहरादून तक, पेट्रोल के लिए उमड़ी भीड़

Petrol Crisis Rumors : हरदोई डीएसओ ने बताया कि कंपनियों से वार्ता हुई है और आज शाम तक व्यवस्था होने की संभावना है। कीमत बढ़ने की अफवाह के बीच रिलायंस ने अपने पेट्रोल के दाम 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं।हरदोई : देश में पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है लेकिन कुछ जगहों पर लोगों को पेट्रोल भरवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। बीती रात हरदोई में अचानक पेट्रोल संकट पैदा हो गया। कई पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो गया और गाड़ी लेकर पहुंचे लोगों को मायूस लौटना पड़ा। पेट्रोलियम पदार्थों के जल्द ही रेट बढ़ने की अफवाह के चलते अचानक पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और कई पंपों पर तेल खत्म हो गया।पेट्रोल न मिल पाने के चलते कई वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएसओ संजय पांडेय का कहना है कि आज शाम तक पेट्रोल पंपों पर तेल की व्यवस्था होने की संभावना है। सोमवार को ऐसा ही नजारा देहरादून में भी देखने को मिला जहां पेट्रोल खत्म होने की अफवाह के बाद पंपों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये अफवाहें कहां से फैलनी शुरू हुई थीं। रिलांयस ने बढ़ा दिए 5 रुपए/लीटर

हरदोई में रविवार रात से लोगों के बीच पेट्रोल खत्म होने की जानकारी फैलने लगी थी। डीएसओ ने बताया कि कंपनियों से वार्ता हुई है और आज शाम तक व्यवस्था होने की संभावना है। कीमत बढ़ने की अफवाह के बीच रिलायंस ने अपने पेट्रोल के दाम 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। फिलहाल शहर के अधिकांश पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं है। पंप मालिकों ने तेल खत्म होने की जानकारी दी है। दोपहिया और चौपहिया वाहन चालक जब अपनी गाड़ी लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे तो उन्हें तेल खत्म होने की बात सुनकर झटका लगा।

लोगों ने पेट्रोल उधार लेकर चलाया काम

पेट्रोल खत्म होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल नहीं मिलने से कुछ चालकों ने अपने चौपहिया वाहन वहीं पर खड़े कर दिए। कई दोपहिया, चौपहिया वाहन चालक भी अपने वाहनों को सड़क किनारे पार्क कर चले गए। लोग एक दूसरे को फोन कर पेट्रोलियम पदार्थ खत्म होने के कारणों के बारे में जानने लगे। पेट्रोल खत्म होने से लोगों ने एक दूसरे से उधार में पेट्रोल मांग कर किसी तरह काम चलाया।