मुजफ्फरनगर/ प्रशांत बख्शी
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन*
*किसानों की समस्या का त्वरित निस्तारण हो-मुख्य विकास अधिकारी*
*किसानों का हित सर्वोपरि-मुख्य विकास अधिकारी*
मुजफ्फरनगर- मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में किसानों ने भागेदारी कर मुख्य विकास अधिकारी के सामने अपनी अपनी समस्या बतायी। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त किसानों की समस्या को गम्भीरता के साथ सुना और उन्हे जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन भी दिया। उन्होने कहा कि किसानों के लिए जो भी योजना आती है उन्हें किसानों तक अवश्य पहुंचाया जायेगा तथा किसानों की समस्याओं के साथ साथ उन्हें कृषि क्षेत्र से जुडे हर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तकनीकी सहायकों के माध्यम से भी दी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दियेे कि किसानो का हित सर्वोपरि है किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए जो समस्या है उन्हेे मौके पर जाकर त्वरित रूप से निस्तारित करे। उन्हेानेे निर्देश दिये कि नहरो की सफाई की समस्या तथा जल निकासी की जो समस्या है उसे जल्द से जल्द दूर करा दिया जायेगा। उन्होने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान भी अच्छे तरीके से हुआ है और जो बकाया भुगतान है उससे भी जल्द ही करा दिया जायेगा। किसान बैठक मे सभी विभागों ने अपनी संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी।
इस अवसर पर किसानों एवं किसान संगठनों के पदाधिकारियो नेे गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान कराने की ओर मुख्य विकास अधिकारी का ध्यान आकर्षित किया तथा मानक के अनुरूप सडकों का निर्माण, मुख्य मार्गो पर सडक दुर्घटनाओं, माईनर पर पानी ने आने, बिजली की समस्या, बिजली के जर्जर तार ठीक कराने, जमीन की पैमाईश, आवारा पशुओं को संरक्षित करने आदि की समस्याओं को रखा। घटित हो रही है इस और भी ध्यान आकर्षित किया। कृषकों ने भी अपनी अपनी विभिन्न समस्याये रखी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों की समस्याओ का शीघ्र निस्तारण कराया जाये।
किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी,ए0आर0कोपरेटिव, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी सहित किसान उपस्थित थे।