Monday, November 25, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

Agniveer Bharti 2022: सीएम जयराम बोले- लाखों नौकरियां देने का फैसला बड़ा तोहफा

प्रशांत बख्शी

सीएम सुंदरनगर में बुधवार सुबह प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। कहा कि बेरोजगारी एक वैश्विक समस्या बन गई है। कोरोना के कारण लंबे समय से सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय विभागों में 10 लाख नौकरियां देने और सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती करने का फैसला युवाओं के लिए बड़ा तोहफा है। इसके लिए देवभूमि हिमाचल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार। सीएम सुंदरनगर में बुधवार सुबह प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। कहा कि बेरोजगारी एक वैश्विक समस्या बन गई है। कोरोना के कारण लंबे समय से सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। इससे युवाओं की देश सेवा करने की इच्छा फलीभूत नहीं हो रही थी। अब लाखों नौकरियां निकालने का केंद्र का फैसला राहत भरा है। अग्निवीर के रूप में साढ़े 17 से 21 वर्ष के युवा सेना में सेवाएं दे सकते हैं। उन्हें तीस हजार वेतन मिलने के साथ अन्य सुविधाएं और कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी। ओपीएस मामले में रास्ता निकालने की कोशिश

ओपीएस के मुद्दे पर सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे कर्मचारियों की भावनाएं जुड़ी हैं। कांग्रेस ने अपने पूर्व के कार्यकाल में इसको लेकर एमओयू साइन किया था। इस कारण ओपीएस को समाप्त कर दिया गया। सरकार इस मामले में रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है। कहा कि बल्ह एयरपोर्ट का काम आगे बढ़ रहा है। डीपीआर में रनवे और टर्मिनल पर पुनर्विचार के लिए कहा गया है। किरतपुर-नागचला फोरलेन का कार्य लगभग एक साल में पूरा हो जाएगा।