Tuesday, November 26, 2024

वायरल न्यूज़

डीजल के बाद अब आपको घर बैठे CNG पंप भी मिल जाएगा ‘द फ्यूल डिलीवरी’ जल्द ही यह सुविधा देने जा रही है

प्रशांत बख्शी

क्या आप भी पेट्रोल-डीजल (पेट्रोल-डीजल) या CNG भरने के लिए लंबी कतारों से परेशान हैं… घर पर। जी हां… अब आपको CNG भरने के लिए पंप पर जाने की जरूरत नहीं है। इस सुविधा के लिए ‘द फ्यूल डिलीवरी’ ने महानगर गैस लिमिटेड के साथ LOI पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सुविधा MGL के सहयोग से शुरू की जाएगी। बता दें कि इस सुविधा से मुंबई के लोगों को काफी राहत मिलेगी।बता दें, इसके लिए ऑटो, कैब समेत सभी तरह के वाहनों को घर से CNG मिलेगी। बताया जा रहा है कि सीएनजी की यह सुविधा सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध होगी और 24 घंटे में आप कभी भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अब हमें लंबी लाइन में इंतजार करना होगा कंपनी ने कहा है कि शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए जाने वाले मोबाइल CNG स्टेशनों की मदद से ग्राहकों को यह सुविधा दी जाएगी। इस समय CNG रिफिल कराने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है।,बता दें, फिलहाल CNG पंपों की संख्या काफी सीमित है। सभी शहरों में हर जगह CNG उपलब्ध नहीं है, जिससे ग्राहकों को भी परेशानी होती है। होम डिलीवरी की सुविधा शुरू होने के बाद ग्राहकों की ये सारी परेशानी दूर हो जाएगी।