वायरल न्यूज़

लॉन्च हो गई नई Pulsar N160, कीमत 1.25 लाख रुपए, देखें फीचर्स

बजाज ऑटो ने आज भारत में पल्सर N160 वेरिएंट को 125 824 रुपए (एक्स-शोरूम, कोलकाता) कीमत में लॉन्च कर दिया है। पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर लाइनअप में यह तीसरा वेरिएंट है। पल्सर N160 का डिजाइन Nजाज ऑटो ने आज भारत में पल्सर N160 वेरिएंट को 125 824 रुपए (एक्स-शोरूम, कोलकाता) कीमत में लॉन्च कर दिया है। पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर लाइनअप में यह तीसरा वेरिएंट है। पल्सर N160 का डिजाइन N250 की तरह है। मोटरसाइकिल में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है।

 

बजाज पल्सर N160 सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS में आती है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पल्सर N250 की तरह है, जिसके आगे एक छोटी विंडस्क्रीन है। पल्सर N160 में ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और Y-आकार के अलॉय व्हील्स भी हैं, जैसे N250 में मिलते हैं। बजाज पल्सर N160 में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसे 16 PS की पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए रेट किया गया है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में पांच-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram