Sunday, November 24, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

BEd Entrance Exam 2022: सीसीएसयू चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 5-6 जुलाई की सभी परीक्षाएं स्थगित, ऐसा क्यों हुया जाने

Prashant bakshi

UP BEd Entrance Exam 2022: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पांच एवं छह जुलाई की समस्त परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 6 जुलाई को दो पालियों में प्रस्तावित बीएड एंट्रेंस होने से विश्विद्यालय की परीक्षाए,UP BEd Entrance Exam 2022: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पांच एवं छह जुलाई की समस्त परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 6 जुलाई को दो पालियों में प्रस्तावित बीएड एंट्रेंस होने से विश्विद्यालय की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। विश्वविद्यालय की पांच जुलाई की परीक्षा अब 16 जुलाई और छह जुलाई के पेपर 18 जुलाई को पूर्व निर्धारित केंद्र एवं पालियों में होंगे। संबद्ध कॉलेजों में बीएड के केंद्र होने से विश्वविद्यालय को पांच-छह जुलाई की परीक्षाओं को संशोधित करना पड़ा है। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से छात्रों को सूचना देने और छात्रों ने संशोधित तिथियों के अनुसार ही केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

 

प्रोफेशनल परीक्षाओं का समय एक घंटा आगे

विश्वविद्यालय ने 13 जुलाई से प्रस्तावित यूजी-पीजी में सेल्फ फाइनेंस स्कीम में जारी प्रोफेशनल कोर्स के समय में बदलाव करते हुए एक घंटा आगे कर दिया है। पूर्व में जारी कार्यक्रम में दस से एक और दो से पांच बजे तक पेपर कराने का प्रस्ताव था, लेकिन अब ये परीक्षाएं 11 से दो बजे एवं तीन से छह बजे की पाली में होंगी। विश्वविद्यालय के अनुसार प्रोफेशनल परीक्षा में केवल समय में बदलाव हुआ है, पेपर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही रहेंगे।विश्वविद्यालय ने जारी किए रिजल्ट

विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस स्कीम में एमएससी एजी जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, एमएससी केमेस्ट्री, एमकॉम द्वितीय सेमेस्टर एवं एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, एमए अर्थशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। एमलिब, बीसीए, बीएससी होम साइंस, बीसीएस, एमएससी बॉटनी, एमएससी होम साइंस और बीएससी एजी सहित विभिन्न कोर्स में रुके कॉलेजों के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं। छात्र विश्वविद्यालय वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

 

फाइनल इयर की उत्तर कुंजी जारी

विश्वविद्यालय ने बीए फाइनल में इतिहास, राजनीति विज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, बीएससी फाइनल में बॉटनी, फिजिक्स, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, बीए-बीएससी भूगोल और बीए-बीएससी फाइनल में ए-003 एवं बी-003 की उत्तर कुंजी एवं ओएमआर जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के अनुसार, यदि छात्र को ओएमआर पर कोई आपत्ति है तो वह पांच जुलाई की रात 12 बजे तक [email protected] पर भेज सकते हैं। इसके बाद आपत्तियों पर विचार नहीं हेागा