Saturday, November 23, 2024

अंतरराष्ट्रीय

दुनिया का सबसे दोगला देश अब क्या करने वाला है

दिव्या प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन  लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े 9458877900

 एक नजर विज्ञापन की ओर

  शुद्ध देसी घी से निर्मित घेवर अग्रवाल स्वीट के साथ  लुफ्त उठाएं

अग्रवाल स्वीट्स में जाकर  छोले भटूरेेेेेेेेेेेेेेे का  आनंद उठाएं

अग्रवाल स्वीट्स में जाकर खाने पीने की मौज उठाएं एक नजारा अग्रवाल स्वीट्स का पूरी तरह वातानुकूलित एवं स्वच्छता का माध्यम

Aggarwal sweets and confectionery में आइए एक बार सेवा का मौका देकर हमें अपने आप को साबित करने का एक मौका दीजिए, हमारे यहां सारी तरह की मिठाइयां मिलती है रसगुल्ला काला, रसगुल्ला सफेद,, काजू कतली, मिल्क केक अपने हाथ से तैयार हुई शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों का सेवन कीजिए hundred percent Shuddh se Nirmit🌹🌹🌹

8171703720prop kartik

चीन के खिलाफ भारत ने जो किया, पाकिस्तान भी वही करने की तैयारी में

भारत ने कुछ वक्त पहले ही टिक टॉक समेत 59 चीनी ऐप पर बैन लगाया था. पाकिस्तान भी अब चीनी ऐप्स को लेकर कार्रवाई करने की तैयारी में है. पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) ने सोमवार को चीनी कंपनी के मोबाइल वीडियो प्लैटफॉर्म टिक टॉक को अंतिम बार चेतावनी दी है. इसके अलावा, पाकिस्तान ने अश्लील कंटेंट और नकारात्मक असर की शिकायतों को लेकर लाइव स्ट्रीमिंग ऐप बीगो को ब्लॉक कर दिया है.l

सोमवार को जारी की गई प्रेस रिलीज में पीटीए ने कहा है कि सोशल मीडिया ऐप्स खासकर टिक टॉक और बीगो पर अश्लील सामग्री को लेकर उसे कई शिकायतें मिली हैं.पाकिस्तान की टेलिकॉम नियामक संस्था ने कहा, इन ऐप का समाज पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है, खासकर युवाओं में इसका सबसे ज्यादा बुरा असर दिख रहा है.
बयान में कहा गया है, पीटीए ने देश के कानून के तहत नैतिक और कानूनी दायरे में कंटेंट प्रकाशित करने को लेकर इन कंपनियों को नोटिस जारी कर दिया है. बयान में कहा गया है कि अब तक इन कंपनियों का जवाब संतोषजनक नहीं रहा है.प्रिवेंशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक क्राइम्स ऐक्ट (पीईसीए), 2016 के तहत पाकिस्तान ने बीगो को ब्लॉक कर दिया है जबकि टिक टॉक को अपने प्लैटफॉर्म पर अश्लीलता और अनैतिकता नियंत्रित करने को लेकर आखिरी बार चेतावनी दी है.इससे पहले, पाकिस्तान की नियामक संस्था पीटीए ने ऑनलाइन बैटल गेम पबजी पर अस्थायी तौर पर बैन लगा दिया था. पबजी के एडिक्शन और लोगों की सेहत पर बुरे असर को देखते हुए इस पर बैन लगाया गया था.पीटीए को पबजी के खिलाफ तमाम शिकायतें मिली थीं जिसमें कहा गया है कि ये खेल लोगों को एडिक्टिव (लत) बनाने के साथ उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर बुरा असर डाल रहा है. इससे लोगों का वक्त भी बर्बाद हो रहा है. पीटीए ने बयान में कहा है कि पबजी को बैन करने का फैसला भी शिकायतें आने के बाद किया गया है और कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये दावा किया जा रहा है कि पबजी से लोगों के मन में आत्महत्या का विचार पनप रहा है.l