Pb
,प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,352 पहुंच गई है। अस्पतालों में अभी 37 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। इन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
प्रदेश सरकार ने हिमाचल के चार जिलों कांगड़ा, चंबा, शिमला और मंडी में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कांगड़ा में 565, चंबा में 432, शिमला में 326 और मंडी में 259 सक्रिय मामले हो गए हैं।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,352 पहुंच गई है। प्रदेश सरकार ने इन जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सैंपल बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें गठित करने के लिए कहा है। ये टीमें लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच करेंगी।
प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को भी अस्पतालों में इंतजाम करने के लिए कहा है। घर में आइसोलेट कोरोना मरीज की अगर तबीयत खराब हो जाती है तो उन्हें तुरंत अस्पताल लाने को भी कहा गया है। अस्पतालों में अभी 37 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। इन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
75 दिन तक मुफ्त लगेगी बूस्टर डोज
हिमाचल में 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को 75 दिन तक मुफ्त बूस्टर डोज लगेगी। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत 18 से अधिक आयु वर्ग के 50 लाख आबादी का टीकाकरण किया जाएगा। जिलों में कोविड टीकाकरण सत्र की योजना बनाई जा रही है। इन्हें दैनिक आधार पर कोविड पोर्टल पर प्रकाशित किया जाएगा।
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
कांगड़ा 565, चंबा 432, शिमला 326, मंडी 259, सिरमौर 173, कुल्लू 151, हमीरपुर 134, सोलन 103, बिलासपुर 91, ऊना 60, किन्नौर 37 और लाहौल स्पीति में 21 सक्रिय मामले हैं।