क्राइम

पांच हजार गाड़ियां चुराने वाले नवाब का नेटवर्क पुलिस से भी बड़ा, यूज करता रहा सऊदी अरब का मोबाइल नंबर

मेरठ। पंद्रह हजार के इनामी वाहन चोर नवाब का पुलिस में भी बड़ा नेटवर्क है। कई बार थाने की हवालात तक पहुंचने के बाद भी पुलिस उसे जेल नहीं भेज पाई। सऊदी अरब का मोबाइल नंबर प्रयोग करता है। इसलिए कई बार पुलिस को गच्छा भी दे चुका है। एसएसपी ने नवाब से पूछताछ के बाद पुलिसकर्मियों को दी गई गाड़ियों पर भी जांच बैठा दी है।
पुलिस के साथ सौदेबाजी
लिसाड़ीगेट पुलिस से सौदाबाजी के मामले में भी सीओ से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। बुधवार की रात वाहन चोर नवाब पुत्र जलालुद्दीन निवासी पूर्वा इलाही बक्श थाना कोतवाली और उसके साथी इमरान उर्फ टट्टी को शौकिन गार्डन में पुलिस ने घेर लिया था। मुठभेड़ के बाद नवाब को पकड़ लिया, जबकि इमरान मौके से चकमा देकर भाग गया।

करता रहा मोबाइल फोन का प्रयोग
नवाब के पैर में गोली लगने के बाद उपचार कराकर उसे जेल भेज दिया है। हैरत की बात है कि गिरफ्तारी के बाद भी नवाब को पुलिस ने सभी सुविधा मुहैया कराई। हर समय परिवार और अन्य लोगों से फोन पर बातचीत करता रहा। पुलिस जांच में सामने आया कि पुलिस से बचने के लिए नवाब सऊदी अरब के मोबाइल नंबर पर वाटसएप प्रयोग कर रहा था।

पांच हजार वाहन चोरी कर चुका है नवाब
पुलिस पूछताछ में आरोपित नवाब ने बताया कि पांच हजार से ज्यादा वाहन चोरी कर चुका है। काफी वाहन पुलिसकर्मियों को ही मुहैया करा चुका है। एसओजी के सिपाही को क्रेटा भी नवाब ने ही मुहैया कराई थी। उसी क्रेटा की शिकायत पर सिपाही की जांच बैठ गई थी। उसके बाद अभी तक क्रेटा का कोई पता नहीं चल पाया है।