दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े9458877900
एक नजर विज्ञापन की ओर
अग्रवाल स्वीट्स main जाकर मिल केक का आनंद उठाएं
अग्रवाल स्वीट्स में जाकर काला रसगुल्ला का मजा उठाएं में
अग्रवाल स्वीट्स में जाकर सफेद रसगुल्ला का फायदा उठाएं
अग्रवाल स्वीट्स में जाकर गेवर का भी फायदा उठाएं
अग्रवाल स्वीट्स में जाकर छोले भटूरे का आनंद उठाएं एवं दोस्तों को भी खिलाएं
यहां से पढ़िए पूरी खबर
मां बोली मोबाइल पर गेम नहीं …तो १२ साल के बेटे ने लगा ली फांसी!
मां बोली मोबाइल पर गेम नहीं …तो १२ साल के बेटे ने लगा ली फांसी!
जुलाई 21, 2020 रवि निषाद , मुंबई
मोबाइल की लत ने छोटे बच्चों को जिद्दी बना दिया है। इस जिद व गुस्से में वे कुछ भी अनिष्ट कर सकते हैं। ऐसी ही एक घटना गोवंडी से आई है। गोवंडी शिवाजी नगर में एक १२ वर्षीय छात्र की मां ने मोबाइल में गेम खेलने से मना किया तो छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि शिवाजी नगर में १२ साल का यह छात्र अपने परिजनों के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक २० जुलाई को दोपहर १ बजे यह बच्चा मोबाइल में गेम खेल रहा था। उसकी मां ने उसे कई बार मोबाइल में गेम खेलने से मना किया। लेकिन जब वो नहीं माना तो मां ने बेटे के हाथ से मोबाइल छीनकर उसे कहीं छुपा दिया। कुछ समय तक तो बेटा गुस्से में वहीं बैठा रहा लेकिन करीब १ बजे घर की ऊपरी मंजिल पर जाकर उसने सीलिंग में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी समय तक जब वह नीचे नहीं आया तो उसकी मां ने ऊपर जाकर दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो आस-पड़ोस के लोगों को बुलाकर दरवाजा खोला गया। दरवाजा खुलते ही बेटे को फांसी पर लटका देखकर सबके होश उड़ गए। पुलिस ने यह मामला एडीआर के तहत दर्ज कर बच्चे के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।