कांग्रेस को डराने धमकाने से पीएम की जवाबदेही नहीं खत्म हो जाएगी, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे दस सवाल
नई दिल्ली। महंगाई और सांसदों के निलंबन के चलते गतिरोध में फंसी मानसून सत्र की कार्यवाही के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 10 सवाल पूछे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि मानसून सत्र में वह प्रधानमंत्री से जनता के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते, जनता के कई सवाल थे जिनके जवाब प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को देने थे। लेकिन तानाशाही देखिए, सवाल पूछने पर प्रधानमंत्री इतने नाराज हो गए कि 57 सांसदों को गिरफ्तार करा दिया और 24 को निलंबित।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डराने-धमकाने से पीएम की जवाबदेही खत्म नहीं हो जाएगी। राहुल ने फेसबुक पोस्ट के जरिये सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में जो सवाल नहीं पूछने दिए जा रहे वो यहां राजा से पूछ रहे हैं। सबसे पहला सवाल, 45 वर्षो में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों है? हर साल दो करोड़ रोजगार देने के वादे का क्या हुआ? दूसरा सवाल, दही-अनाज जैसी रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगा कर जनता से दो वक्त की रोटी क्यों छीन रहे हैं?
तीसरा सवाल, खाद्य तेल, पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के आसमान छूती कीमत से जनता को राहत कब मिलेगी? चौथा सवाल, डालर के मुकाबले रुपये की कीमत 80 पार क्यों हो गई? पांचवां सवाल, सेना में दो सालों से एक भी भर्ती नहीं करके, सरकार अब ‘अग्निपथ’ योजना के जरिये युवाओं को चार साल के ठेके पर ‘अग्निवीर’ बनने के लिए क्यों मजबूर कर रही है?
राहुल का छठा सवाल है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन की सेना, हमारी सीमा में घुस चुकी है, आप चुप क्यों हैं और आप क्या कर रहे हैं? सातवां सवाल, फसल बीमा से बीमा कंपनियों को 40,000 करोड़ का फायदा करवा दिया, मगर 2022 तक किसानों की ‘आय दोगुनी’ करने के अपने वादे पर चुप क्यों हैं?
आठवां सवाल, किसान को सही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)के वादे का क्या हुआ? और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के स्वजन को मुआवजा का क्या हुआ? नौवां सवाल, वरिष्ठ नागरिकों के रेल टिकट में मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट को बंद क्यों किया गया? जब अपने प्रचार पर इतना पैसा खर्च कर सकते हैं तो बुजुर्गो को छूट देने के लिए पैसे क्यों नहीं हैं?
दसवां सवाल, केंद्र सरकार पर 2014 में 56 लाख करोड़ कर्ज था, वो अब बढ़ कर 139 लाख करोड़ हो गया है, और मार्च 2023 तक 156 लाख करोड़ हो जाएगा, आप देश को कर्ज में क्यों डूबा रहे हैं? राहुल ने कहा कि सवालों की लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन पहले प्रधानमंत्री इन 10 सवालों का जवाब दे दें।