Thursday, October 10, 2024

राज्य

उप मुख्‍यमंत्री बोले- पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले वरना अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

प्रयागराज। यूपी के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज का दौरा किया। इस दौरान उन्‍हाेंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीबों के हित में चलाई जाने वाली याेजनाओं का लाभ पात्रों को मिले उसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। पात्र व्यक्ति लाभ पाने से वंचित रहे तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बोले, जनप्रतिनिधियों से पूछकर सड़क निर्माण की सूची बनाएं : केशव मौर्य ने कहा कि योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत कहीं से नहीं मिलनी चाहिए। जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों की सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को भी कहा। निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से पूछकर सड़कों के निर्माण की सूची बनाई जाए। विद्युत विभाग की समीक्षा में ट्रांसफार्मरों के बदलने में देरी की बात सामने आने पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि निर्धारित समय में खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएं। उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। लाइन लास रोकने काे अभियान चलाकर कार्रवाई करने को निर्देशित किया।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की : उपमुख्यमंत्री ने हर घर जल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता का कार्यक्रम है। अमीर, गरीब, दलित, पिछड़े सभी को योजना से जोड़ा जाए। योजना की साप्ताहिक समीक्षा के लिए निर्देशित किया गया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उप मुख्यमंत्री ने कहा, तिरंगे को मानक के अनुरूप बनाया जाए। इसमें स्वयं सहायता समूह की मदद लें। 15 अगस्त को जो अमृत सरोवर बन के तैयार हो गये हैं, वहां पर झंडा रोहण जरूर करें।
सीडीओ बोले- अपात्रों को लाभ दिलाने वालों पर कार्रवाई हुई : मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आवास योजना के अंतर्गत अपात्रों को लाभांवित कराने वाले 34 ग्राम सचिवों, ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की ग है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीके सिंह, कोरांव विधायक राजमणि कोल, प्रवीण पटेल, हर्षवर्धन बाजपेई, डा. वाचस्पति, मुख्य विकास अधिकारी शिपू आदि मौजूद रहे।