Saturday, November 23, 2024

राष्ट्रीय

‘तिरंगा उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, बोले- PM मोदी के नेतृत्व में नये भारत का हो रहा निर्माण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘तिरंगा उत्सव’ और ‘हर घर तिरंगा’ गान के वीडियो लॉन्च कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन पिंगली वेंकैया जी की 146वीं जयंती पर हुआ था। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आज मैं सभी से अपील करता हूं कि आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया है इसके अंतर्गत देश का हर व्यक्ति अपने घर पर तिरंगा फहराए, इससे हर भारतीय को गौरव होगा। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में कोई भी समस्या हो, जब तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बयान नहीं आता, दुनिया कभी भी समस्या पर अपना विचार तय नहीं करती। ये दिन देखने के लिए ही तो लाखों-लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया था।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण हो रहा है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ाकर इसे दुनिया के लिए अपरिहार्य बना दिया है। शाह ने कहा,‘‘लोगों ने अपने जीवन का बलिदान एक ऐसे भारत को देखने के लिए दिया, जो आत्मनिर्भर हो, जिसे अपने इतिहास पर गर्व हो, एक ऐसा देश जो न केवल अपना भविष्य बनाता है…। ऐसे नये भारत का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनके सपने के अनुसार हो रहा है।’’