राज्य

ग्रेटर नोएडा में एक ही समय पर बुजुर्ग की कार का चार बार काटा चालान, पीड़ित पहुंचा कोर्ट

ग्रेटर नोएडा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस का एक कारनामा उजागर हुआ है। यातायात पुलिस ने एक बुजुर्ग की कार का एक समय पर एक ही स्थान पर ओवर स्पीड का चार बार चालान काट दिया। इंटरनेट मीडिया पर इस घटनाक्रम से संबंधित कागजात वायरल कर कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया गया है।
चालान माफ करने की मांग
अधिवक्ता आदित्य भाटी ने बताया कि 72 वर्षीय राज सक्सेना की कार का सेक्टर 25 से 62 जाते हुए एक समय पर एक स्थान पर ही चार बार ओवर स्पीड का चालान काटा गया।
बुजुर्ग व्यक्ति चालान की प्रतिलिपि लेकर न्यायालय व पुलिस के दफ्तर में भटक रहे है। इस संबंध में पीड़ित ने तीन चालान माफ करने की मांग की है।
सड़कों पर बिना मानकों के दौड रही स्कूली वैन
दादरी नगर में सैकड़ों की संख्या में निजी छोटे बडे स्कूल संचालित हो रहे है। निजी परिवहन बच्चों की सुरक्षा को दांव पर रखकर मनमानी कर रहे है। स्कूल वैन वाले मानकों के अनुरूप जाकर वैन में अधिक बच्चों को सवार कर लेते है। परिवहन विभाग की भी मानकों के विरुद्ध चल रही स्कूली वैन पर नजर नहीं पढ़ रही है।
दादरी में अधिकांश स्कूली वैन में सीएनजी किट लगी हुई है। कई वैन में सीएनजी किट की वैधता भी खत्म हो चुकी है। उसके बाद भी बेधड़क होकर सड़कों पर वैन दौड़ रही हैं। समाजसेवी राजू पंडित ने बताया कि कोई बड़ी घटना घटे उससे पहले ही आरटीओ और प्रशासन को अभियान चलाकर बिना मानकों के दौड़ रहे स्कूली वाहनों को सील करना चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram