नोएडा: सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र स्थित 31-25 चौराहे के पास बृहस्पतिवार रात को एक मर्सिडीज कार चालक ने बाइक टैक्सी में टक्कर मार दी। बाइक टैक्सी चालक युवक दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को नजदीक के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है।
अलीगढ़ का चित्रांश यादव गाजियाबाद में किराये पर रहता था और रैपिडो बाइक टैक्सी चलाता था। बृहस्पतिवार रात करीब दो बजे जब चित्रांश सवारी को छोड़कर लौट रहा था तो 31-25 चौराहे के पास पीछे से मर्सिडीज कार चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल चित्रांश की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
इसके अलावा सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र स्थित छिजारसी के सुमन कुमार को भी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। एक निजी अस्पताल में सुमन का उपचार चल रहा है। दोनों ही मामले में टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गए।
हरियाणा की थी कार
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मर्सिडीज कार का नंबर हरियाणा का है। जिस समय हादसा हुआ कार में एक युवक और युवती सवार थी। आरोपित चालक की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं। कार के नंबर के आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपित चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। घटनास्थल के आसपास के करीब 700 मीटर की परिधि में लगे 12 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला है।