दुखदराज्य

गौर सौंदर्यम सोसायटी के 27वें मंजिल के फ्लैट में लगी आग, सामान जलकर खाक

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम सोसायटी के एक फ्लैट में बुधवार रात अचानक आग लग गई। आग की लपटे उठता देख सोसायटी के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची रखरखाव प्रबंधन की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सोसायटी के एस्टर टावर में 27वें फ्लोर पर फ्लैट संख्या 2788 में सत्यपाल सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपने ड्राइंग रूम की बालकनी में मंदिर बना रखा है। जिसमें अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगने की घटना घटी परिवार के लोग फ्लैट में ही मौजूद थे।
सूचना पर पहुंची रखरखाव प्रबंधन की टीम ने सोसायटी में लगे अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पा लिया है। सोसायटी में रहने वाले अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद फ्लैट में लगे स्प्रिंकलर सिस्टम चालू हो गए थे। जिसकी वजह से आग फ्लैट में नहीं फैल पाई।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram