
नोएडा। सेक्टर-93ए में दोनों टावरों को गिराने के लिए एडफिस कंपनी ने सियान टावर में चार्जिंग प्रक्रिया (विस्फोटक रखने की प्रक्रिया) पूरी कर ली है। एपेक्स में चार्जिंग का काम 24 अगस्त तक पूरा होगा। दोनों टावर में विस्फोटक लगाने का कार्य 13 अगस्त से शुरू हुआ था।
एडफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने कहा कि पिछले पांच दिन में एपेक्स टावर की तीन मंजिल के अलावा सियान टावर में 10 प्राथमिक और सात सेकेंडरी मंजिल पर काम पूरा कर लिया है। इस टावर को पहले दिन पूरी तरह से कवर कर दिया गया था। अब एपेक्स की 24वीं और 22वीं मंजिल की चार्जिंग शुरू हो गई है।
28 अगस्त गिराए जाएंगे दोनों टावर
चार्जिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 15 दिन की समय सीमा रखी गई है, वहीं फ्लोर पर काम करने वाली 16 टीमें एक-दो दिन पहले काम पूरा कर सकती हैं। 28 अगस्त को दोनों टावर को गिराया जाएगा।
एपेक्स टावर में 11 प्राइमरी फ्लोर और सात सेकेंडरी फ्लोर हैं। बेसमेंट के सभी तलों पर विस्फोटक व सेकंड बेसमेंट के 60 प्रतिशत पिलर में विस्फोटक लगाए जाएंगे।
एपेक्स में लगेगा अधिक समय
मयूर मेहता ने बताया कि सियान से ऊंचे एपेक्स टावर की चार्जिंग में विभिन्न कारणों से अधिक समय लगेगा। इसमें प्रति फ्लोर 110 पिलर हैं। जैसे-जैसे नीचे की फ्लोर की चार्जिंग शुरू होगी, वहां विस्फोटक की मात्रा ज्यादा लगेगी। ऐसे में नीचे की मंजिलों पर चार्जिंग में अधिक समय लगेगा। इनमें से प्रत्येक मंजिल को चार्ज करने में लगभग एक दिन का समय लगेगा।