Friday, November 22, 2024

राष्ट्रीय

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

नई दिल्ली। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां गुरुवार को देर शाम तक घर-घर में पूरी कर ली गईं। शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने को लेकर गुरुवार शाम से ही राधा-कृष्ण के मंदिरों की आकर्षक साज-सज्जा कर भजन-कीर्तन और विशेष पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है। कहीं राधा-कृष्ण की प्रतिमा लगाकर पंडाल सजाने की तैयारी है तो कहीं शुक्रवार की मध्य रात्रि में प्रभु के जन्म लेने की खुशी में रात्रि जागरण के कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी है।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन-पुनीत अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति और उल्लास का यह उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय श्रीकृष्ण!’
सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन-पुनीत अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति और उल्लास का यह उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय श्रीकृष्ण!