Saturday, November 23, 2024

राज्य

लखनऊ व कानपुर को इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महानगरों में प्रदूषण कम करने के बड़े अभियान में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार नगर बस सेवा के बेड़े से डीजल की बसों को धी-धीरे कम कर रही है।
इस क्रम में महानगरों में नगर विकास विभाग इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रदेश को 42 इलेक्ट्रिक बसों को तोहफा दिया। इनमें 34 बस लखनऊ तथा आठ बस कानपुर में चलेंगी।
प्रदूषण मुक्त परिवहन सेवा समय की मांग
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा इस समय की मांग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में तेजी के साथ बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने में हमें सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ और कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ हो रहा है। मैं दोनों नगर निकायों से जुड़े हुए सभी माननीय जनप्रतिनिधियों और वहां की जनता-जनार्दन का हृदय से अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई देता हूं। सभी इसका लाभ लें।
लखनऊ के साथ ही कानपुर को आज इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही कानपुर को आज इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग से हरी झंडी दिखाकर 42 इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया। नगर विकास की इस योजना में लखनऊ को 34 तथा कानपुर को आठ बसें मिली हैं। लखनऊ में यह 34 बसें आठ रूट पर चलेंगी।