Wednesday, October 9, 2024

राज्य

सुपरटेक टावर के आसपास एक नॉटिकल मील तक बंद रहेगा एयर स्पेस, जानिए पूरे दिशानिर्देश

नोएडा। नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर 28 अगस्त को गिराए जाएंगे। इसको लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन (दिशानिर्देश) भी जारी किए हैं। बिल्डिंग को ढहाने के दौरान पास की सोसायटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज को पूरी तरह से खाली करा दिया जाएगा। वहीं, टावरों के आशपास एक समुद्री मील (One Nautical Mile) का हवाई क्षेत्र विमानों के लिए बंद रहेगा।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि 28 अगस्त को एक समुद्री मील का हवाई क्षेत्र उड़ानों के लिए कुछ समय के लिए बंद रहेगा। एक नॉटिकल मील लगभग 1.8 किलोमीटर के बराबर होता है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसलिए दी अनुमति
नोएडा प्राधिकरण ने रविवार को लगभग 100 मीटर लंबे ट्विन टावरों को ध्वस्त करने की तैयारी का निरीक्षण किया। ध्वस्तीकरण के बाद उड़ने वाली धूल को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण की सिफारिश पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी सहमति दे दी है।