राज्यवायरल न्यूज़

स्मार्ट सिटी धर्मशाला के लोग करेंगे इलेक्ट्रिक बसों में सफर

Pb

स्मार्ट सिटी धर्मशाला की ओर से एचआटीसी धर्मशाला को 15 इलेक्ट्रिक बसों के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की थी। पहली बस रविवार देर शाम धर्मशाला बस स्टैंड में पहुंच चुुकी है।

विस्तार

स्मार्ट सिटी धर्मशाला के लोगों को अब जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने की सुविधा मिलेगी। दरअसल स्मार्ट सिटी धर्मशाला में एक इलेक्ट्रिक बस पहुंच गई है। अब इस बस का तकनीकी तौर पर ट्रायल किया जाएगा। बता दें कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला की ओर से एचआटीसी धर्मशाला को 15 इलेक्ट्रिक बसों के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की थी। पहली बस रविवार देर शाम धर्मशाला बस स्टैंड में पहुंच चुुकी है। वहीं अब डेढ़ माह के भीतर प्रस्तावित 14 अन्य बसों के धर्मशाला पहुंचने के आसार हैं।

बस का ट्रायल करवाने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मशाला की ओर से इन बसों के रूट निर्धारित करने के बाद इस बस को धर्मशाला की सड़कों पर दौड़ा दिया जाएगा। उधर, एचआरटीसी धर्मशाला के क्षेत्रीय प्रबंधक राजन जम्वाल ने कहा कि बस के ट्रायल के लिए शीघ्र ही तकनीकी टीम पहुंचेगी। इसके बाद इस बस में यात्रियों को सफर की सुविधा मिल सकेगी।

इको फ्रैंडली है इलेक्ट्रिक बस

30 शीटर नॉन एसी बस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बस में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट के साथ सुरक्षा के नजरिये से बस में 360 डिग्री कैमरे की उपलब्धता है। बस को धर्मशाला में बने चार्जिंग स्टेशन से चार्ज किया जाएगा। ऐसे में धुआंमुक्त यह बस पर्यावरण के नजरिए से भी अनुकूल है।

 

मुख्यमंत्री दौर के लिए एचआरटीसी की 138 बसें बुुक

सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के धर्मशाला और शाहपुर विधानसभा दौरे के लिए एचआरटीसी की 138 बसों को बुक किया गया है। एचआरटीसी धर्मशाला के क्षेत्रीय प्रबंधक राजन जम्वाल ने बताया कि धर्मशाला बस डिपो की 60 एचआरटीसी बसों को बुक किया गया है। इसके अलावा शाहपुर, नगरोटा बगवां और पठानकोट डिपो की बसें भी मुख्यमंत्री दौरे के दौरान लोगों को जनसभा स्थान तक पहुंचाने में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram