अंतरराष्ट्रीय

चीन में कोरोना ने मचाई तबाही, फिर से लग रहे लॉकडाउन, शेनझेन में भी सख्‍ती बढ़ाई गई

शेनझेन। चीन (China) के शेनझेन (Shenzhen) में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के प्रसार को देखते हुए कोविड संबंधी प्रतिबंधों में सख्‍ती लाई गई है। गुरुवार को जारी नए नियमों में मुताबिक, यहां के सबसे घनी आबादी वाले बाओआन जिले (Baoan) में अगले तीन दिनों तक किसी भी सार्वजनिक जगह या घर पर जमावड़े की मनाही है।
इसी जिले के तहत दुनिया के प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों में से एक और टेक हब माने जाने वाला शेनझेन भी आता है। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नए सेमेस्‍टर के लिए स्‍कूल खुलने की तारीख को भी पीछे टाल दिया है। पहले सारे स्‍कूल गुरुवार से खुलने थे। संबंधित अधिकारियों ने बुधवार देर शाम को एक बयान जारी कर बहुत जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया है।
कोरोना की इस मुश्‍किल घड़ी में अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सरकारी फर्मों के कर्मचारी भी इस दौरान अनावश्‍यक रूप से शहर से बाहर कहीं न जाए। अगर किसी को मजबूरन जाना भी पड़ता है तो उनके यात्रा सफर से 48 घंटे पहले कराए गए कोरोना टेस्‍ट की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram