राज्यवायरल न्यूज़

इस बार नुमाइश मैदान नहीं जीआईसी मैदान में फुंकेगा रावण

Pb

मुजफ्फरनगर। अग्नि वीर भर्ती के कारण नुमाइश मैदान में दशहरे पर होने वाला रावण दहन इस बार नहीं होगा। इस बार जीआईसी मैदान में दशहरा मेला लगेगा।

अग्निवीर की भर्ती के चलते रावण दहन और दशहरा मेले के आयोजन स्थल में बदलाव किया गया है। इस बार रावण दहन देखने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान जाना पड़ेगा। जनपद में आगामी 20 सितंबर से सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सेना की ओर से निर्धारित किए गए भर्ती के कार्यक्रम के तहत नवरात्रि एवं दशहरा के पर्व भी इन्हीं तिथियों में पड रहे हैं। इसे देखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने उक्त दशहरा मेले के आयोजनकर्ताओं के साथ वार्ता की। इसमें मेला आयोजित करने के लिए जीआईसी मैदान को तय किया गया