राज्यवायरल न्यूज़

ब्लैक लिस्टेड गुप्ता रिजॉर्ट पर चला प्रशासन का डंडा

Pb

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा मेरठ रोड, एन0एच0-58, मुजफ्फरनगर पर बारात घर का अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए उसके विरूद्ध सील की कार्यवाही की गयी है।

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा एवं थाना कोतवाली के पुलिस बल की उपस्थिति में संजय गुप्ता (गुप्ता रिसॉर्ट), स्थल- मेरठ रोड, एन0एच0-58, मुजफ्फरनगर के भूखण्ड क्षेत्रफल लगभग 3000.00 वर्गमी0 में बारात घर का अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसके विरूद्ध सील की कार्यवाही की गयी है, चरथावल रोड पर मौहम्मद अहसान द्वारा भूखण्ड क्षेत्रफल लगभग 4000.00 वर्गमी0 में बारात घर का अवैध निर्माण प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृति के किये जाने पर अवैध निर्माण को सील किया गया। उक्त अवैध निर्माणों को प्राधिकरण स्टाफ एवं पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram