Saturday, November 23, 2024

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से जन-जन तक पहुंचा आजादी का अमृत महोत्सव: अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। पीएम ने इसे न केवल आजादी के साथ जोड़ा है, बल्कि इसे बहुआयामी भी बनाया है। प्रधानमंत्री के प्रयास से महोत्सव जन–जन तक पहुंचा। केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे। ये बाइक सवार 75 दिन में 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे। साथ ही देश के 75 स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव का प्रचार करेंगे। 75 मोटरसाइकिलों पर कुल 120 लोग सवार हैं। इनमें 10 महिलाएं भी हैं।
इस असर पर शाह ने कहा कि 130 करोड़ भारतीय अगर देशभक्ति की भावना का परिचय देते हुए अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करें तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। बोले, पीएम ने जब आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की बात देश के सामने रखी, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि इसके इतने दूरगामी परिणाम आएंगे। 15 अगस्त को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और द्वारका से लेकर कामाख्या तक पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के साथ समाज के हर वर्ग का व्यक्ति साथ जुड़ा।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन लक्ष्य हमारे सामने रखे हैं। पहला, नई पीढ़ी, युवाओं, किशोरों और बच्चों को आजादी के लंबे और कड़े संघर्ष से परिचित कराना है। दूसरा लक्ष्य है, 75 वर्ष में देश द्वारा हासिल उपलब्धियों के प्रति गौरव का भाव पैदा करना। तीसरा लक्ष्य है कि जब 2047 में देश आजादी की शताब्दी मनाएगा, उस वक्त के लिए लक्ष्य निर्धारित करके, 75 से 100 साल के बीच के अमृत काल का रास्ता प्रशस्त करना। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण ही आज देश की मजबूत अर्थव्यवस्था विश्व में अपना बखान करा रही है। इस दौरान गृह और खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री निशीथ प्रामाणिक, संस्कृति और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।