मनोरंजन

स्क्विड गेम के लिए Lee Jung-jae को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

74वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में स्थित माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में किया जा रहा है। पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण अमेरिका के एनबीसी और पीकॉक टीवी पर किया जा रहा है, वहीं भारत में अवॉर्ड समारोह 13 सितंबर को सुबह साढ़े 5: 30 बजे से लायंसगेट प्ले पर लाइव देखा जा सकता है।
एमी अवॉर्ड्स समारोह में सर्वश्रेष्ठ टीवी शोज, कलाकार और तकनीशियों को पुरस्कार दिये जाते हैं। एचबीओ के सक्सेशन शो को बेस्ट ड्रामा समेत सबसे ज्यादा 25 नॉमिनेशंस मिले हैं, वहीं नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए शोज स्ट्रेंजर थिंग्स, स्क्विड गेम और ओजार्क भी नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं।
नॉमिनेशंस में उन शोज को ही शामिल किया गया है, जो एक जून, 2021 से 31 मई, 2022 के बीच प्रसारित हुए थे। रंगारंग समारोह में एक तरफ जहां मशहूर सिंगर सेलेना गोमेज अपनी मौजूदगी से मंच पर चार चांद लगाएंगी, तो वहीं छह बार एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके कॉमेडियन और एमी अवॉर्ड विनर केनान थॉम्पसन इस शानदार अवॉर्ड्स को होस्ट करेंगे।
इसके अलावा मशहूर सिंगर ‘मेमोरियल सेगमेंट’ के लिए परफॉर्म करते हुए ‘ऑल ऑफ मी’ सिंगर जॉन लीजेंड अपने नए गानों के साथ एक म्यूजिकल समा बांधते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा इस अवॉर्ड्स नाइट में और भी बहुत कुछ खास होने वाला है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram