Saturday, November 23, 2024

क्राइम

मेरठ में फेसबुक स्टेटस लगाने पर दो पक्षों में मारपीट-पथराव और कई राउंड फायरिंग

मेरठ। मेरठ में जिम संचालक के रिश्तेदार ने फेसबुक पर दोस्त का मजात उड़ाते हुए एक स्टेटस लगा लिया। दूसरे पक्ष से युवक ने स्टेटस हटाने के लिए कहा, लेकिन स्टेटस नहीं हटाया गया। जिस वजह से उनमे बहस हो गई। शोर सुनकर दोनों पक्ष से 15 से 20 लोग आ गए। फिर बात बिगड़ गई। यह मामला सोमवार की रात का है।
कई राउंड फायरिंग
इसके बाद उनमे मारपीट-पथराव व कई राउंड फायरिंग हुई। गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी। लेकिन गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फटकार कर दोनों पक्षों को अलग किया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की ईदगाह कालोनी में इस्तकार चौधरी का जिम है।
कमेंट करना शुरू हो गया था
उसके भाई राशिद ने रिश्तेदार शादाब को लेकर फेसबुक पर रविवार स्टेटस लगाया था। स्टेटस देखते ही इंटरनेट मीडिया से जुड़े लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। जिसे देखकर शादाब ने स्टेटस हटाने के लिए कहा, लेकिन स्टेटस नहीं हटाया गया। तभी उनमे बहस हो गई। राशिद की और से इस्तकार, मेहताब, नाजिम और शिब्बू आ गए। जबकि शादाब पक्ष से बब्लू, अरशद, कासिम, साकिब समेत गुड्डू चौधरी आ गया।
पुलिस ने फटकार लाठियां
उनमे कहासुनी के बाद मारपीट-पथराव व कई राउंड गोलियां चली। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घरों में छिपकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने लाठी-फटकार दोनों पक्षों को अलग किया। देर रात ही दोनों पक्षों की महिलाएं थाने पहुंच गई। उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह महिलाओं को समझाकर शांत कराया। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिल गई है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।