Sunday, December 22, 2024

दुखदराज्य

अहमदाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी; 7 मजदूरों की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। गुजरात यूनिवर्सिटी के पास पासपोर्ट ऑफिस रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिर गई है। लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई है। जिस इमारत में ये हादसा हुआ है, उसका नाम एस्पायर-2 बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। तभी सातवीं मंजिल से एक लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लिफ्ट से मजदूरों को बाहर निकाला। हादसे के बाद वहां मजदूरों की चीख-पुकार मच गई थी। पुलिस ने बताया कि हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया। घायल की हालत गंभीर है। घायल का इलाज सोला सिविल अस्पताल में चल रहा है।
सभी मृतक पंचमहल जिले के घोघंबा के रहने वाले थे

मृतकों में संजयभाई बाबूभाई नायक
जगदीशभाई रमेशभाई नायक
अश्विनभाई सोमभाई नायक
मुकेश भरतभाई नायक
मुकेशभाई भरतभाई नायक
राजमल सुरेशभाई खराडी
पंकजभाई शंकरभाई खराडी शामिल हैं।