Saturday, November 23, 2024

राष्ट्रीय

SCO Summit स्थल पहुंचे पीएम मोदी, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से की मुलाकात

समरकंद। पीएम मोदी आज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इस बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे, जिसपर सभी की निगाहें टिकी होंगी। शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी द्वारा कई नेताओं से एससीओ की गतिविधियों की समीक्षा करने और भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करने की उम्मीद है। पीएम इसी के साथ ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, उज्बेक राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
दूसरी ओर आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा एक दिन के ब्रेक के बाद फिर से केरल के कोल्लम से शुरू हो गई है। राहुल गांधी आज भी यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।