Saturday, November 23, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

हिमाचल: कई युवा चेहरों को टिकट दे सकती है भाजपा, पीएम मोदी ने दिया संकेत

Pb

प्रधानमंत्री ने संगठन से जुड़े नौजवानों के मर्म को छूते हुए कहा कि हिमाचल के जवानों ने सरहदों पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। खेल हो, कला हो, पार्टी हो या सरकार हो, हिमाचल के युवाओं की प्रतिभा देश के काम आ रही है।

भाजपा हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कई युवाओं को टिकट दे सकती है। छोटी काशी मंडी के पड्डल मैदान में शनिवार को आयोजित भाजपा की युवा विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ओर इशारा किया है। नई दिल्ली से संगठन से जुड़े युवाओं को संबोधित कर मोदी ने उन्हें मंत्री, सांसद जैसे पदों पर बैठाने तक की संभावना दिखाई। मोदी ने हिमाचल की जनता को भी स्थिर सरकार की खूबियां बताईं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव का उदाहरण पेश किया, जहां सत्तारूढ़ सरकार के दोबारा सत्ता में न लौटने के ट्रेंड टूटे हैं और भाजपा ने फिर शासन संभाला है।

 

प्रधानमंत्री ने संगठन से जुड़े नौजवानों के मर्म को छूते हुए कहा कि हिमाचल के जवानों ने सरहदों पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। खेल हो, कला हो, पार्टी हो या सरकार हो, हिमाचल के युवाओं की प्रतिभा देश के काम आ रही है। मोदी बोले कि मुख्यमंत्री, सांसद, मंत्री हों या चाहे अन्य पद ही हों, हर जगह भाजपा में युवाओं का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है। भाजपा देश के युवाओं और विशेषकर हिमाचल के नौजवानों पर सबसे अधिक भरोसा करती है।

राजनीति के मर्मज्ञों के अनुसार इससे प्रधानमंत्री ने यह साफ संकेत दिया है कि हिमाचल में भाजपा रिपीट होने पर नए मंत्रिमंडल में युवाओं को अवसर दे सकती है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी। उससे पहले एक माह बाद विधानसभा चुनाव के लिए संगठन के कई समर्पित युवाओं को टिकट दे सकती है।

 

ड्रोन नीति बनाने और टीकाकरण में अव्वल रहने पर फिर थपथपाई जयराम की पीठ

पीएम नरेंद्र मोदी ने ड्रोन नीति को देश में सबसे पहले तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाई। उन्होंने भारत भर में कोविड टीकाकरण में अव्वल रहने के लिए और कोविड काल में देश भर के पर्यटकों का भरोसा जीतने के लिए भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व की सरकार की तारीफ