क्राइम

सीतापुर में कार और बुलेट सवार दबंगों का हमला, फायरिंग में गोवंश की मौत; घटना CCTV में कैद

सीतापुर। रामकोट की नवीन चौक चौकी के रमपुरवा में दबंगों ने वीरेंद्र राठौर के घर पर हमला बोला। आरोप है कि कई राउंड फायर किए। ग्रामीण जमा हुए तो दबंग भाग निकले। भागने में गाड़ी से कुचलकर एक गोवंश की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सीतापुर-हरदोई रोड पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात आरोपितों पर केस दर्ज किया है।
रमपुरवा के वीरेंद्र राठौर ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे आहाता कप्तान के गोलू, सत्यम शुक्ल अपने कई साथियों के साथ कार और बुलेट से उसके दरवाजे पर आए। गाली-गलौज करने लगे और मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों को मारने के लिए फायर भी किए। शोर और फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण जमा होने लगे। यह देख, हमलावर भाग निकले।
हमलावरों की गाड़ी से कुचलकर एक गोवंश की मौत भी हो गई। विवाद और फायरिंग की घटना एक गेस्ट हाउस के सीसी कैमरे में कैद हो गई है। ग्रामीणों के जमा हो जाने से सीतापुर-हरदोई रोड पर जाम की स्थिति हो गई। आवागमन बाधित हुआ। करीब दो घंटे तक हंगामा होता रहा। सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। हालांकि, पुलिस इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
रमपुरवा में एक गोवंश की मौत हुई है। तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। ग्रामीण फायरिंग की बात कह रहे है। गेस्ट हाउस के सीसी कैमरे की फुटेज में यह बात स्पष्ट होगी। ग्रामीणों की भीड़ रोड पर जमा हो गई थी। जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram